कवर्धा । 30 दिसम्बर 2020। जिले में निकटतम भविष्य में कोविड-19 के विरूद्ध वैक्सीनेशन होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले में प्रथम फेस के वैक्सीनेशन हेतु निर्धारित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के कुल 7167 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 से सेवा निवृत्त हुए, निर्धारित पद में अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल है। प्रथम फेस के वैक्सीनेशन हेतु विकासखण्ड कवर्धा से 16, बोड़ला से 15, सहसपुर लोहारा से 13 व पण्डरिया से 16, कुल 60 सत्र स्थल का चिन्हांकन पूर्ण कर लिया गया है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के तैयारियों के संबंध में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन विपुल गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सतीष चन्द्रवंशी और सुश्री नीलू घृतलहरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) द्वारा आज जिला वैक्सीन स्टोर कवर्धा और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा में स्थित कोल्ड चेन पाइंट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्राई स्टोरेज, वैक्सीन भण्डारण तथा विभिन्न दुरूस्तीकरण आदि का जायजा लिया गया तथा राज्य तथा जिले द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशानुसार तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।