बेमेतरा । 29 दिसम्बर 2020-राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा 07 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 प्रकरण मे तहसील बेमेतरा के ग्राम-उमरिया निवासी प्रशांत शर्मा की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन योगिता दुबे, तहसील बेरला के ग्राम-बहेरा निवासी हेमराज साहू की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन श्यामलाल साहू एवं भानु तुरकाने की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन मनोज तुरकाने, ग्राम-जमघट निवासी झम्मन निषाद की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन लक्ष्मी निषाद, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-किरकी निवासी पुसउ वर्मा की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन शांतिबाई वर्मा, ग्राम बेलगांव निवासी दीपक साहू एवं पूनम साहू की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन संतोषी साहू, इन सभी को 4-4 लाख रुपए (कुल 28 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।