Breaking News

नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

कवर्धा । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. वेताल के मार्गदर्शन पर गुम बालक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु लगातार दस्तयाब करने आदेशित करने किया गया था इसी तारतम्य में प्रार्थी के द्वारा दिनांक 20.11.2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहाफुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 689 / 2020 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 26 .12.2020 का अपहृता को आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी उर्फ बिरेन्द्र मानिकपुरी पिता प्रकाश दास मानिकपुरी उम्र 18 साल 05 माह साकिन जोराताल के कब्जे से टाटा लाईन कोहका भिलाई से बरामद कर थाना लाकर पृछताछ करने पर आरोपी के द्वारा घटना दिनांक समय को घटना स्थल अपहृता को बटाफसलाकर ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाने से प्रकरण में धारा 366,376 ( 2 ) ( एन ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी सदर को आज दिनांक 27.12.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी 0 मुकश सोम , सउनि कोशल साहू , आर .176 लक्ष्मीकांत तिवारी , म.आर .350 लक्ष्मी साह , आर भूषण साह का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …