पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा बच्चे लोगो शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराया गया है
कोविड 19 को देखते हुवे मोहहला क्लास से कराया जा रहा है बच्चो की पढ़ाई
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र, अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना चिल्फी अंतर्गत ग्राम मदीभाटा में अस्थाई रूप से प्राथमिक शाला कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल प्रारंभ किया गया। जिसमें 19 बच्चे अध्यनरत है, उक्त बच्चे पहले अपने गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूर पगडंडी रास्ते पार करते हुए बोकरखार या कुंडपानी जाना पड़ता था। ग्रामवासी के निवेदन पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्कूली बच्चे के लिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराते हुए अस्थाई रूप से प्राथमिक शाला स्तर का कोचिंग प्रारंभ किया गया और स्थानी शिक्षित युवाओं के द्वारा अध्यापन कार्य के लिए लगाया गया, जिससे क्षेत्र की जनता पुलिस विभाग और प्रशासन के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे और बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए अभी मोहहला क्लास के जरिए बच्चो को पढ़ाया जा रहा है।कबीरधाम पुलिस द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार का नेक कार्य किए जाने के फल स्वरुप आसपास के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे पगडंडी रास्ते पार करते हुए कुंडपानी या बोककरखार पड़ता था, जिस से अब नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।