Breaking News

सुनसान इलाकों पर बिना कारण घूमने वाले बिगड़ैल नवाबों को कोतवाली पुलिस ने सिखाई सबक

 कबीरधाम पुलिस का अपराधी सुधार अभियान जारी

कवर्धा ।  पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने निर्देशन में,थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के एसआई नवरत्न कश्यप और टीम द्वारा शहर के सुनसान वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर अवैधानिक तत्वों को तथा शहर के बिगड़ैल नवाबों को अपराधी सुधार अभियान के तहत समझाइश दी गई है तथा दोबारा बिना कारण रात में घूमते हुए मिलने पर या सुनसान इलाकों पर किसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी कहा गया। जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा पुलिस अपराधी सुधार अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है, ज्यादातर अपराध उसी स्थान पर अंजाम दिया जाता है, जहां कोई आता जाता नहीं ऐसा स्थान अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है उन स्थानों का चयन कर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर अवैधानिक तत्वों को वहां से हटाने का कार्य कर रही है ताकि बड़े हादसे को होने से पूर्व ही टाला जा सके।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …