Breaking News

सतनामी समाज कवर्धा ने किया रक्तदान

जय सतनाम
 
परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 264 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर व धरमपुरा के सम्मान में प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी जिला सतनामी समाज कवर्धा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया जिसमें हमारे विकास कुर्रे (युवा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक सतनामी समाज कबीरधाम) व लगभग 20 युवा समाजिक कार्यकर्ता साथियों द्वारा रक्तदान किया गया यह रक्तदान किसी के जीवन बचाने में काम आए और बाबा गुरु घासीदास जी के विचार और सिद्धांत मनखे मनखे एक बरोबर के सिद्धान्त से प्रेरित होकर इस आयोजन में साहू समाज , पटेल समाज , लोधी समाज, गोंडवाना समाज , कलार समाज व भीम रेजिमेंट के लोगों का इस शिविर में सहयोग मिला बाबा गुरु घासीदास जी के समता समानता के विचार धारा को आत्मसात कर सभी समाज के लोगों ने रक्तदान कर एकता का परिचय दिया ।


🩸🩸🩸🩸🩸🩸
जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता ,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता.है

इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे समाज के प्रबुद्ध जन डॉ जयप्रकाश बंजारे जी ,रामाधार बघेल जी , शशिकपूर बंजारे जी , सतीश डाहीरे, कमल लहरे , पदुम घृतलहरे, राकेश आडिल , अमित जांगडे ,राकेश भट्ट ,हीरो जांगडे ,आर के डहरिया,व नई चमक रक्तदान के जिला अध्यक्ष हरीश साहू की उपस्थिति रही
आप सबका योगदान सराहनीय रही

रक्तदाताओं के नाम एवं ब्लड ग्रुप
(1) ओम प्रकाश बंजारे(B+)
(2)प्रकाश जांगडे (A+
(3)ललित मिरज (O+)
(4) जयप्रकाश बंजारे(O+)
(5) योगेश धुर्वे (Ab+)
(6) विवेक सिन्हा(A+)
(7) गौतम साहू (B+)
(8) पवन वर्मा (O+)
(9) राजु भास्कर (O+)
(10) गोपाल पटेल (Ab+)
(11) राहुल पात्रे (O+)
(12) कमलेश लहरे (B+)
(13) महेश्वर राय (B+)
(14)अजय बघेल (O+)
(15) विनय जांगडे (O+
(16) विकाश कुर्रे (O+)
(17) अमन भट्ट (B+)
(18) पप्पू टण्डन (B+)



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …