कवर्धा । 10 दिसंबर 2020। सुपर 50, निःशुल्क पी.एस.सी. परीक्षा 2020 कोचिंग संस्थान में चयन के लिए जिले के प्रतिभावान युवाओ से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। जिला प्रशासन कबीरधाम के द्वारा संचालित कोचिंग संस्था में प्रतिवर्ष राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन और कोचिंग की निःशुल्क सुविधा युवाओ को दी जाती है। सुपर 50 का इस वर्ष यह चौथा बैच होगा। जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित सुपर 50 में इस वर्ष मेरिट लिस्ट में चयन एवं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें कुल 50 प्रतिभागियों का चयन सामान्य आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में स्थान व चयन की सूचना समाचार पत्र, व्हाटसप, एस.एम.एस के माध्यम से पृथक से दी जाएगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नम्बर (6260887928, 9981450786, 9329408428) पर सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए जिले के शिक्षित युवा कार्यालय जनपद पंचायत कवर्धा में 15 दिसम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के प्रारूप हेतु जिले के वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।