सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वालों की खैर नहीं।
कवर्धा । आज दिनांक 10.12.2020 को आम जगह काली गार्डन , सुधा वाटिका , सरदार पटेल मैदान , पी.जी . कालेज ग्राउन्ड , करपात्री स्कूल ग्राउन्ड एवं शहर के अन्य स्थानों पर असामजिक तत्वों के द्वारा नसा किया जा रहा था, जिससे आमजनों को असुविधा होती है, जिसकी शिकायत थाने में आ रही थी जिस पर पुलिस के पहुंचते ही नशेड़ीओं द्वारा पुलिस को देखकर उस स्थान को छोड़कर भाग जाए करते थे। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज दिनांक -10/12/2020 को समय-समय पर सरप्राइज चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया तथा पहले शादे वस्त्र में पुलिस का जवान जाकर ऐसे स्थानों का मुआयना करें उसके पश्चात पुलिस टीम उसी स्थान पर पहुंच कर तत्काल कार्यवाही करे कहा गया। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर शहर के अलग-अलग स्थानों व सुने स्थान मैदान आदि जगहों पर सरप्राइस चेकिंग करने निर्देश दिया गया तथा किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया जिस पर 01.अब्दुल जलील पिता अब्दुल जमील उम्र 33 साल साकिन एकता चौक नवाब मोहल्ला कवर्धा, 02.संदीप चौधरी पिता ईतवारी राम चौधरी उम्र 38 साल साकिन मजगांव रोड उर्जा पार्क सैगोना कवर्धा , 03. मोह.शकील खान पिता स्व.मुंश अली उम्र 39 साल साकिन घोठिया रोड साहू फेब्रीकेश्न गली कवर्धा, 04.रियाज खान उर्फ राजा पिता स्व.वाजिद खान उम्र 30 साल साकिन नवाब मोहल्ला वार्ड नं 22 कवर्धा , 05.पक्कू उर्फ विशाल गौरिया पिता विद्या गौरिया उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं 4 डालडापारा के पीछे कवर्धा, 06.मनोहर सावरा पिता कन्हैया सावरा उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं 4 बिजली आफिस के पीछे कवर्धा 07.साजिद खान उर्फ मुन्डु पिता रफीक खान उम्र 19 साल साकिन आर्य नगर कवर्धा, 08. उदय भानू सिंह पिता मनोहर सिंह ठाकुर उम्र 59 साल साकिन शीतला पारा कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ.ग. के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान . एसडीएम न्यायालय कबीरधाम में पेश किया गया है। तथा शहर के कुछ नाबालिक बालको द्वारा भी नशे में मिलने से उनके परिजनों को शक्ति से समझाइश दी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।