कबीरधाम पुलिस का अपराधी सुधार अभियान प्रारंभ।
दिनांक 04/12/2020 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को क्राइम मीटिंग में सख्त निर्देश दिया था, कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय सुनसान और एकांत क्षेत्र पर विशेष पेट्रोलिंग कर नजर रखें जहां पर अवैधानिक तत्व आकर बैठते हैं या अपराधिक गतिविधियों तथा अवैधानिक कृत्य को अंजाम देते हैं, वहां से उन्हें हटायें या उन पर उचित कार्यवाही करें इसी तारतम्य में दिनांक – 05-06/12/2020 की दरमियानी रात को थाना कोतवाली प्रभारी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जिले के सुनसान वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर अवैधानिक तत्वों को तथा शहर के बिगड़ैल नवाबों को अपराधी सुधार अभियान के तहत समझाइश दी गई है तथा दोबारा बिना कारण रात में घूमते हुए मिलने पर या सुनसान इलाकों पर किसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी कहा गया।
जिले में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा पुलिस अपराधी सुधार अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है, ज्यादातर अपराध उसी स्थान पर अंजाम दिया जाता है, जहां कोई आता जाता नहीं ऐसा स्थान अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है उन स्थानों का चयन कर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर अवैधानिक तत्वों को वहां से हटाने का कार्य कर रही है ताकि बड़े हादसे को होने से पूर्व ही टाला जा सके।