बेमेतरा । 17 नवम्बर 2020-छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए 25 जनवरी 2021 से 01 फरवरी 2021 तक विभागीय परीक्षा निर्धारित किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर तथा अंबिकापुर संभाग के आयुक्त द्वारा नियत स्थानों पर विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले से विभागीय परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक विभागीय अधिकारी/कर्मचारी 26 दिसम्बर तक संबंधित संभागायुक्त कार्यालय में आवेदन प्रेषित कर सकते है। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा के लिए विभाग अनुसार विषय का चयन कर सकते है।