Breaking News

10 जुआरियों को पकड़ने में चारभाठा पुलिस को मिली सफलता।

जुआरियों से 52 पत्ती ताश तथा नगद रकम 4040/रुपया जप्त।

कबीरधाम | 12 नवंबर 2020 पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा आगामी त्यौहार को विशेष ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है, कि अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाकर अवैध शराब जुआ सट्टा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रख शांति व्यवस्था बनाए रखने कहा गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मंडावी तथा निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कवर्धा के मार्गदर्शन में बाजार चारभाठा चौकी प्रभारी गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में जुआ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 11.11. 2020 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के सूचना मिला की ग्राम झिरौनी, ग्राम गोछिया में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं कि मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम झिरौनी के आम जगह पर आरोपीयान 01. संतोष पिता राम निषाद उम्र 35 साल 02. प्रदीप पिता सेवक दास निर्मलकर उम्र 31 वर्ष 03. श्रवण धुर्वे पिता सुखवा धुर्वे उम्र 33 वर्ष 04. जितेंद्र कौशिक पिता तातू राम कौशिक उम्र 25 वर्ष सभी ग्राम झिरौनी चौकी बाजार चारभांठा थाना कवर्धा 05.उभे यादव पिता फागू यादव उम्र 27 वर्ष 06. मनोज कौशिक पिता नकुल कौशिक उम्र 33 वर्ष 07. मुकेश कौशिक पिता जितेंद्र कौशिक उम्र 36 वर्ष 08. रामचरण पिता परेटू कौशिक उम्र 46 वर्ष 09. मुकेश पिता त्रिलोचन उईके उम्र 34 वर्ष 10. पोसू पिता अवध कौशिक उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम गोछिया चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ को कबजा पुलिस लिया गया जिनके पास के फड़ से कुल नगदी रकम 4040 रुपये,52 पत्ती ताश, प्लास्टिक की फट्टी एवं माचिस, चिमनी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 643,644/ 2020 धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि सिन्हा सहायक उपनिरीक्षक विजय राडेकर प्रधान आरक्षक 92 लवकेश खरे,प्रधान आरक्षक 296 ओम प्रकाश धुर्वे ,आरक्षक 807 हेमंत राजपूत ,आरक्षक 784 बद्री बांधेकर ,आरक्षक 740 अशोक वर्मा ,आरक्षक 556 ईश्वरी साहू ,आरक्षक 595 भुनेश्वर मंडावी ,आरक्षक 672 सुधीर शर्मा एवं सैनिक 120 राधेश्याम बर्वे का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …