खेतों के किनारे खड़े व सुनसान स्थानों पर रखी साइकिल को करता था चोरी।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों पर निगाह रखने पुलिस पेट्रोलिंग रात्रि गश्त लगाकर क्षेत्र में आने जाने वाले व्यक्तियों तथा होटल धर्मशाला आदि में ठहरने वाले व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी रखने, तथा क्षेत्र में चोरी की वारदात पर पूर्ण अंकुश लगाने निर्देश दिया गया, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं उप. पुलिस अधीक्षक बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने कबाड़ी, फेरी वाले, मकान मालिक व किरायेदारों से पूछताछ किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस के इस प्रकार के कार्यवाही को देख अपराधियों के मन में भय का माहौल है। इसी तारतम्य में दिनांक 02/11/2020 को प्रार्थीया रामदुलारी धुर्वे पिता रामसिंह धुर्वे निवासी लालपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की अज्ञात चोर द्वारा खेत के किनारे खड़े सायकल को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर थाना कोतवाली कवर्धा के अपराध क . 601/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गठित टीम को तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया जिससे मुखबिर द्वारा बताया गया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के फेरी वाले साड़ी कपड़ा व अन्य वस्तु बिक्री करने के बहाने ग्रामीण क्षेत्रों को चुनकर अपराध घटित कर रहे हैं कि चोरी के संबंध में फेरी वाले संदेही पुरन सिंह जिला कासगंज उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने पर संदेही द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया एवं अन्य थाना क्षेत्र पिपरिया ग्राम झिरना से 01 सायकल एवं 02 सायकल ग्राम गांगचुआ थाना कवर्धा व 01 सायकल को ग्राम लालपुर से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा चोरी में मोपेड़ वाहन सुपर एक्सेल का प्रयोग करना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश यादव , सउनि आशीष सिंह , आर . 519 पवन राजपूत , आर . कुलवंत सिन्हा , सैनिक देवेन्द्र चंद्रवंशी तथा कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।