Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने विजयदशमी पर शस्त्रों की विधि विधान से की पूजा।

कबीरधाम पुलिस ने आम जनों की रक्षा का लिया संकल्प।

दिनांक25/10/2020 को विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी जोराताल पुलिस लाईन शस्त्रागार कवर्धा में प्रात: 10:30 बजे पूरे विधि – विधान से अस्त्र – शस्त्रों की पूजा अर्चना पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओग्रे, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक   निमितेश सिंह प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक नेहा पवार, एवं रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी ,पूजा में शामिल हुए, और किसी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आम जनों की रक्षा करने का संकल्प कबीरधाम पुलिस के द्वारा लिया गया। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया, तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी बोडला रक्षित निरीक्षक के द्वारा हर्ष फायर भी किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना एवं चौकी में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों ने स्टाफ की मौजूदगी में शस्त्रपूजन किया।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …