Breaking News

गृहमंत्री ने 37 करोड़ 95 लाख रु. की कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सड़क कार्यों का भूमिपूजन

बेमेतरा | 12 अक्टूबर 2020 प्रदेश के गृह, जेल, पर्यटन एवं लाक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज भिंभौरी मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अन्तर्गत कुल 37 करोड़ 95 लाख 68 हजार रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके निर्माण से क्षेत्र की आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इनमे 8 करोड़ 34 लाख लोकार्पण एवं 29 करोड़ 61 लाख रुपय का शिलन्यास शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक आशीष कुमार छाबड़ा ने की।

गृहमंत्री साहू द्वारा लोकार्पण किये जाने वाले कार्याें मे शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भवन हसदा विकासखण्ड बेरला जिला बेमेतरा का निर्माण कार्य 121.16 लाख रु., शासकीय पशु औषधालय भवन हसदा का निर्माण कार्य 10.60 लाख रु., शासकीय पशु औषधालय भवन हरदी का निर्माण कार्य 10.60 लाख रु., बचेड़ी वि.ख. बेरला में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य 49.75 लाख रु., जिला बेमेतरा के विश्रामगृह एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यालय मे गार्डन एवं दीवाल का मरम्मत कार्य 19.89 लाख रु. शामिल है|

भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों मे आनंदगांव-भरदा मार्ग से भरदा में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., कुसमी-खुड़मुड़ी मार्ग से नवागांव खुड़मुड़ा में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., देवरी-लखना मार्ग से देवरी में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., देवरी-लखना मार्ग से जामगांव में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रु., देवरी-लखना मार्ग से जमघट/जमघटडीह में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., सरदा-सिंगदेही मार्ग से सिंगदेही में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 एवं 04 हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केन्द्र सिंवार पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 19.93 लाख रु., सल्धा खम्हरिया मार्ग से हाईस्कूल सलधा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 19.85 लाख रु., मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केन्द्र सिलघट पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 19.57 लाख रु., भरचट्टी पहुच मार्ग से भरचट्टी में आंगनबाड़ी एवं स्कूल पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अन्तर्गत कुसमी खुड़मुड़ी सिलतरा मार्ग से ग्राम-नवागांव (लावातरा) के प्राथमिक शाला भवन/सांस्कृतिक भवन मे पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.97 लाख रु., जिला बेमेतरा के हसदा से उफरा मार्ग लंबाई 5.175 किमी. सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 910.93 लाख रु.,जिला बेमेतरा के बारगांव से खाल्हेदेवरी मार्ग लंबाई 3.00 किमी. सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 639.04 लाख रु., जिला बेमेतरा के सिलघट से लावातरा (भिंभौरी) मार्ग लंबाई 4.30 किमी. में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 582.90 लाख रु., जिला बेमेतरा के बहेरा से बेरला मार्ग लंबाई 2.90 किमी. में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 360.25 लाख रु., जिला बेमेतरा भठासोरही (सोढ़) से नवागांव मार्ग लंबाई 2.15 किमी. में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 408.40 लाख रु., जिला बेमेतरा भठासोरही से तबलघोर मार्ग लंबाई 2 किमी. में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 405.45 लाख रु., सूर्य नमस्कार (योग प्लेटफाॅर्म) कार्य का बेमेतरा जिला बेमेतरा मे निर्माण कार्य 37.46 लाख रु. शामिल है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …