लखनऊ– इलाहाबाद में हिंदू-मुस्लिम सांझी एकता की मिसाल देखने को मिली. प्रयाग कुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं का मुस्लिम भाइयों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. यह नजारा इलाहाबाद बड़ी स्टेशन पर स्थित मस्जिद के पास देखने को मिली. मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने के बाद सड़क किनारे एक ओर खड़े होकर श्रद्धालुओं का फूल बरसाकर स्वागत किया. एक शख्स हाथ पर तिरंगा लिए खड़े थे. वहीं नमाज़ियों ने फूल बरसाकर मां गंगा का उद्घोष भी किया. आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. इसके साथ ही उनको संगम जाने के लिए रास्ते भी सुझाए.
Check Also
अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना
अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …