Breaking News

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में आकर चोरी करने वाले गिरोहो के सदस्यों को पकड़ने में चिल्फी पुलिस को मिली सफलता।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त।

 कबीरधाम | 04 अक्टूबर 2020  जिले के थाना चिल्फी बस्ती में रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा कपड़ा व्यवसायी के यहां ताला तोड़कर कपड़ा एवं नगदी रकम की चोरी होने की सूचना प्रार्थी कुशलचंद्र केसरवानी उम्र 40 वर्ष निवासी थाना चिल्फी जिला कबीरधाम से प्राप्त होने पर अप. कं 36/2020 धारा 457,380 , 34 भादवि पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रमाकांत तिवारी द्वारा टीम गठित कर नाकेबंदी लगायी गयी । कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुये 03 नाकाबपोश संदेही आरोपीगणों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहने हुये कपड़े के आधार पर नाकाबंदी कर पकड़ा गया, तथा पूछताछ करने पर कपड़े दुकान में चोरी करना स्वीकार किया जिसमें 1.नरेन्द्र कोल्हारे साकिन जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट म0प्र0 , 2.संदीप उईके साकिन आगरवाड़ा बीजाटोला थाना भरवेली जिला बालाघाट म0प्र0, 3.गौरी शंकर साकिन पायरवाड़ा थाना कोतवाली जिला बालाघाट म0प्र0 के कब्जे से 1400 / -रूपये नकदी , 03 नग इनर सेट कपड़ा , 07 नग शर्ट एवं 01 नीला रंग के बेग किमती 5600 / -रूपये कुल जुमला किमती 7000 / -रूपये एवं घटना स्थल से एक लोहे की राड 02 नग ताला , 01 नग प्लास एवं घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 50 एमपी 8414 को जप्त किया जाकर आरोपीगों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा तीनों आरोपियों को ज्युडिस्यल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत कुमार ओगरे के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टॉप द्वारा त्वरित एवं सराहनीय कार्य किया गया है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …