कवर्धा । 24 सितंबर 2020। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में राज्य आपदा मोचन अंतर्गत कोविड-19 हेतु विभिन्न पदों स्टॉफ नर्स, लेब टेक्नीशियन पर संविदा नियुक्ति हेतु कौशल परीक्षा-लिखित परीक्षा हेतु मेरिट सूची जारी कर दिया है। कौशल परीक्षा-लिखित परीक्षा हेतु पूर्व में निर्धारित दिनांक को अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हेतु स्टॉफ नर्स का 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में एवं लैब टेक्नीशियन का 30 सितंबर को दोपहर से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबीरधाम में कौशल-लिखित परीक्षा आयोजित किया गया है। स्टॉफ नर्स, लेब टेक्नीशियन की कौशल परीक्षा-लिखित परीक्षा हेतु मेरिट सूची जिले के वेबसाईट www.kawardha.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।