अयोध्या। 22 सितंबर 2020 भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलीला का भव्य आयोजन होगा। रामलीला को हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू सहित 14 भाषाओं में आॅनलाइन दिखाया जाएगा। आयोजन 17-25 अक्टूबर तक होगा। विश्व में रामराज्य की स्थापना के लिए देशभर के संत समाज के साथ अब देश के बॉलीवुड स्टार भगवान राम के आदर्शों को रामलीला के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। इसी के तहत अयोध्या में होने वाली रामलीला को दुनिया की हर भाषा में दिखाई जाने की तैयारी है। सबसे पहले भारत में इसे 14 भाषा ( हिन्दी, इंग्लिश, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बंगला, मिथैली, ओड़िया) में आॅनलाइन रामलीला दिखाई जाएगी।
बीजेपी सांसद साहिब वर्मा हैं मुख्य संरक्षक
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि भगवान श्री राम की रामलीला दुनिया के हर कोने में पहुंचे और दुनिया की हर भाषाओं में दिखाई जाए। उन्होंने बताया कि रामलीला के मुख्य संरक्षक बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं।
यह रामलीला बीजेपी सांसद के मार्गदर्शन से हो रही है। वहीं, रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल और वाइस चेयरमैन वीपी टंडन है। यह रामलीला सिर्फ सैटेलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही दिखाई जाएगी।
ये कलाकार लेंगे हिस्सा
टीवी अभिनेता सोनू डागर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं कविता जोशी सीता के रूप में नजर आएंगी। दिल्ली के बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे।