Breaking News

33 साल से ‘हिंदुओं’ के कुंभ को रौशन कर रहा है एक ‘मुसलमान’

लखनऊ. देश में कुछ धार्मिक असहिष्णुता की खबरों, मॉब लिचिंग और सांप्रदायिक हिंसा की खबरों के बीच मुहम्मद महमूद उर्फ मुल्ला जी के विचार और उनका काम एक मिसाल के तौर पर सामने आया है। वह कुंभ मेले के अवसर पर संगम तट को साधुओं की सुविधा के लिए रोशन करने का काम कर रहे हैं। वह ‘मुल्ला जी लाइट वाले’ के नाम से भी मशहूर हैं और लगातार कई कुंभ मेलों से लाइट संबंधी व्यवस्था के इंतजाम का काम कर रहे हैं।

76 साल के महमूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के उद्योगपति हैं। वह साल 1986 में जूना अखाड़े के साधुओं से परिचित हुए थे। संयोग से, जूना अखाड़ा भारत में साधुओं के सबसे बड़े और सबसे पुराने अखाड़ों में से एक माना जाता है। साधुओं ने महमूद से टेंट के आसपास लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा।

इसके बाद से हर 6 साल में महमूद लाइट की व्यवस्था करने के लिए 800 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रयागराज जाते हैं। अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए महमूद ने कहा, ‘मैं एक इलेक्ट्रीशियन हूं। जब आप यहां रात में आते हैं आप देखेंगे साधुओं के टेंट सभी रंगों की चमकदार रोशनी से सराबोर होते हैं। यही मेरा काम है।’

कुंभ के अलावा, मुल्ला जी कई अन्य त्योहारों जैसे मुजफ्फरनगर में जन्माष्टमी समारोह और मेरठ में लोकप्रिय नौचंदी मेले में भी अपनी सेवाएं देते हैं। ‘मुल्ला जी’ नासिक में होने वाले कार्यक्रमों को छोड़कर 1986 से अब तक हुए हर कुंभ मेले में शामिल हुए हैं। यहां तक कि उन्हें यह संख्या भी याद नहीं है कि वास्तव में उन्होंने पिछले कई सालों में कितने कुंभ मेलों में हिस्सा लिया है। उन्होंने जिस पहले कुंभ में भाग लिया, वह हरिद्वार में 1986 का कुंभ था।

कई नागा साधुओं से मुल्ला जी की अच्छी दोस्ती है। नागा साधु संगम गिरी कहते हैं कि उन्होंने कभी मुल्ला जी का नाम भी नहीं पूछा। वह उनके लिए सिर्फ एक दोस्त हैं। मुल्ला जी भी साधुओं की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया गया और पांच बार की नवाज में भी सहयोग किया गया। मुल्ला जी कहते हैं, ‘बाबा और साधु मुझे कुंभ के दौरान घर में होने का अहसास कराते हैं।’

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *