Breaking News

देश में कोरोना केस 50 लाख के पार, 24 घंटे में आए 90123 मरीज, 1290 की मौत

भारत में कोरोना वायरस  | 16 सितंबर 2020  के संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है. अब तक 50 लाख 20 हजार 360 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 90 हजार 123 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1290 संक्रमितों की जान भी गई. कोरोना से मरने वालों की संख्याअब 82 हजार 66 हो गई है. राहत की बात है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 39 लाख से ज्यादा हो चुकी है. अब तक 39 लाख 42 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 82 हजार 844 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ रिकवरी रेट भी दो दिनों में 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 78.45% हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 95 हजार 933 एक्टिव केस हैं.

कोरोना मामलों में 50 लाख का आंकड़ा पार करने के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 50 लाख से अधिक हैं. सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. अमेरिका में ही सबसे अधिक मौतें हुई हैं. भारत कोविड-19 से सबसे अधिक मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. ब्राजील सबसे अधिक केस के मामले में तीसरे और सबसे अधिक मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है.

तीन महीने में सबसे ज्यादा 46 लाख से ज्यादा मरीज भारत में मिले

पिछले तीन महीने का आंकड़ा देखें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा 21.8% मरीज भारत में ही मिले. 15 जून को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 70 थी, जो 15 सितंबर तक बढ़कर 50 लाख 18 हजार से ज्यादा हो गई. इन तीन महीनों में 46 लाख 74 हजार 964 नए संक्रमित बढ़े. इस दौरान अमेरिका में 21.4% और ब्राजील में 16.4% मरीज बढ़े. पिछले एक महीने का आंकड़ा देखें, तो इस दौरान देश में 24 लाख 28 हजार 825 संक्रमित बढ़े. ये दुनिया में एक महीने में मिले कुल संक्रमितों का 30.8% हिस्सा है. पिछले एक हफ्ते में मिले संक्रमितों पर नजर डालें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा 36.9% मरीज यहीं मिले हैं.

देश के 14 राज्यों में 5 हजार से कम एक्टिव केस

देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित राज्य ऐसे हैं जहां 5 हजार से कम एक्टिव केस हैं. इनमें पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश, गोवा जैसे राज्य हैं. देश में सबसे ज्यादा 10.90 लाख मरीज महाराष्ट्र में है. यहीं सबसे ज्यादा 2.77% डेथ रेट भी है. रिकवरी रेट के मामले में टॉप-7 सबसे संक्रमित राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में तमिलनाडु सबसे आगे है. यहां 89.24% मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

>>महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 लाख के करीब पहुंच गया है. 24 घंटे में यहां 20 हजार 482 नए मामले बढ़े. अब तक 10 लाख 97 हजार 856 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें 7 लाख 75 हजार 273 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 91 हजार 797 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 30 हजार 409 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

>>राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल मामले 2,25,796 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है. अबतक दिल्ली में 4806 लोगों की मौत हुई है.

>>उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 6,895 नए पॉजिटिव केस बढ़े. रिकॉर्ड 113 संक्रमितों की मौत हुई है. राहत की बात है कि एक दिन में 6,680 मरीज ठीक भी हुए हैं. अभी राज्य में 67 हजार 335 एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है. 2 लाख 52 हजार 97 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 4,606 लोगों की मौत हो चुकी है.

>>बिहार में मंगलवार को 1,575 मरीजों की पुष्टि हुई. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 61 हजार 101 पहुंच गई है. इनमें 1 लाख 46 हजार 533 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 731 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. अब तक 836 लोग जान गंवा चुके हैं.

5 करोड़ 93 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 93 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

मृत्यु दर में गिरावट, रिकवरी रेट 78% से ज्यादा

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 20% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% से ज्यादा हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?

दुनिया के 213 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. हर दिन दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. तीन करोड़ के करीब लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.75 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5942 लोगों की जान चली गई है.

पाकिस्तान में कोरोना केस में आई कमी, पांच महीने बाद फिर से खुले स्कूल-कॉलेज

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 97 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 38 हजार (3.16%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 15 लाख (72%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.



 

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …