कलेक्टर ने दिए प्राथमिकता से चिकियसकीय व शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श के निर्देश।
कवर्धा। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि कोरोना पीड़ित मरीजों के चिकित्सकीय परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें। उन्होंने विकासखण्ड वार जारी इन नंबर्स पर अलग-अलग पालियों में परामर्श देने हेतु स्टाफ की ड्यूटी लगाने व प्राथमिकता से कॉल रिसीव करके उचित परामर्श देने हेतु भी निर्देशित किया है। सीएमएचओ डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड वार टीम गठित कर हेल्प लाइन नंबर्स जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेट सभी कोरोना मरीज अपने क्षेत्र के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करके चिकित्सकीय व दवा सम्बन्धी सम्पूर्ण सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
विकासखण्डवार चिकित्सा सलाह हेतु हेल्पलाइन नम्बर
जिला कंट्रोलरूम- 8085145441
कवर्धा विकाखण्ड – 7987427844
लोहारा विकासखण्ड- 9399704536
पंडरिया विकासखण्ड- 8982323190
विकास खण्ड बोड़ला- 8827814077
NewsCG9