Breaking News

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा में 124 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बेमेतरा | 09 सितम्बर 2020 राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा 2020 जो 13 सितम्बर 2020 को समय 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगा। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा इस जिले के चारो विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के नीट परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बस के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाने एवं मुख्यालय में वापस लाने की व्यवस्था की गई है।

संबंधित परीक्षा में परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराने एवं वापस लाने हेतु जिले के चारों विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड बेमेतरा के लिए नोडल अधिकारी  धरमलाल डहरिया, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा मो.न.9575753004 तथा  जय प्रकाश कर्माकर, सहा.वि.ख.शि.अधि.मो.नं. 9907401257 सहायक नोडल अधिकारी हैं। विकासखण्ड बेरला के लिए नोडल अधिकारी  रामकुमार कश्यप, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बरेला मो.न.9329409583 तथा श्री अवधेश कुमार उइके, सहा.वि.शि.अधि.मो.न. 8719943646 सहायक नोडल अधिकारी हैं। विकासखण्ड साजा के लिए नोडल अधिकारी डाॅ.नीलिमा गड़करी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, साजा मो.न.9407610659 एवं  लीलाधर सिन्हा, सहा.वि.ख.शि.अधि.मो.न.9752756580 सहायक नोडल अधिकारी है। विकासखण्ड नवागढ़ के लिए नोडल अधिकारी  दुर्गा प्रसाद कोइरी, सहा.वि.शि.अधि.मो.न. 8319228443 एवं  सोनू राम साहू, बी.आर.सी. मो.न.9753838967 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा में विकासखण्ड बेमेतरा के 21 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र रायपुर में, 15 दुर्ग/भिलाई एवं 01 बिलासपुर में कुल 37 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के 5 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र बिलासपुर में, 9 परीक्षार्थी रायपुर तथा 3 भिलाई के परीक्षा केन्द्र में कुल 17 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, विकासखण्ड बेरला अन्तर्गत 20 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र दुर्ग में तथा 9 परीक्षार्थी रायपुर कुल 29 परीक्षार्थी नीट परीक्षा में सम्मिलित होंगे। विकासखण्ड साजा अन्तर्गत 13 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र रायपुर में, 27 परीक्षार्थी दुर्ग एवं 1 परीक्षार्थी बिलासपुर कुल 41 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार जिले से कुल 124 परीक्षार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा 13 सितम्बर 2020 में सम्मिलित होंगे।

13 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निःशुल्क बस सुविधा उनके विकासखण्ड में उपलब्ध होगी, जहाँ परीक्षार्थियों को प्रातः 05ः30 बजे तक अपनी उपस्थिति देनी होगी। विकासखण्ड बेमेतरा के परीक्षार्थियों के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के सामने, विकासखण्ड नवागढ़ के परीक्षार्थियों के लिए तहसील कार्यालय नवागढ़ के प्रांगण में, विकासखण्ड बेरला के परीक्षार्थियों के लिए कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला के सामने एवं विकासखण्ड साजा के परीक्षार्थियों के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, साजा के सामने बस की व्यवस्था रहेगी। नीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाली छात्राएं अपने साथ एक पालक साथ ले जा सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी  मधुलिका तिवारी ने नीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके पालकों से परीक्षा तिथि को निर्धारित समय एवं स्थल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …