कवर्धा | 6 सितंबर 2020 अकाल चैनल द्वारा प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड कीर्तन कंपटीशन मे कवर्धा की गुरशीत कौर पाहुजा ने हिस्सा लेकर दुबई दक्षिण अफ्रीका यूएसए सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रति योगियों को मात देकर पूरे वर्ल्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है गुरशीत कौर पाहुजा ने ना केवल कवर्धा वरन पूरे छत्तीसगढ़ का नाम विश्व पटल पर अपना नाम स्थापित किया है गुरशीत बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अग्रणी रही हैं महज 6 वर्ष की उम्र से ही हारमोनियम बजाना प्रारंभ कर दिया था प्रदेश स्तर में भी दो बार प्रथम स्थान बनाए हैं और इस बार पहली बार विश्व स्तरीय कार्यक्रम में भाग ली और प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे विश्व में कवर्धा छत्तीसगढ़ का परचम लहराया आप दलजीत सिंह पाहुजा एवं श्रीमती कमलजीत कौर पाहुजा की सुपुत्री हैं गुरशीत के इस प्रदर्शन से उनके बड़े पापा बड़ी मम्मी दादी चाचा चाची नाना नानी मामा मामी भैया भाभी बुआ फूफा मासी मौसा एवं सभी रिश्तेदार काफी प्रसन्नचित्त है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं