कवर्धा | पांच दशक के कठिन परिश्रम और अनगिनत लोगों के बलिदान के बाद आखिर पांच अगस्त को हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की शुभ बेला आ गई। अखिल भारत के आराध्य श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के गौरवशाली अवसर पर समग्र भारत में भव्य दीवाली पर्व मनाया जाये, पटाखे फोड़े जाये, घरों को दीयों से रोशन किया जाये, परस्पर बधाई और शुभकामना दिए जाये। उपरोक्त बातें कवि और पत्रकार निखिलेश सोनी प्रतीक ने कही। सोनी ने कहा भगवान श्रीराम हिन्दुओं के आराध्य हैं, जन-जन के प्राणों में बसने वाले हैं, रग-रग में राम है, राम से ही जीवन का कल्याण है, राम हिन्दुओं की अस्मिता के प्रतीक हैं। श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग प्रशस्त होने और भूमिपूजन की तिथि को ऐतिहासिक, अविस्मरणीय और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना हम सबका परम सौभाग्य होगा।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||