Breaking News

बेमेतरा – जिले मे खरीफ में कुल 33427 क्विं. बीजों का वितरण,

कृषकों को 53672 मि.टन उर्वरकों का विरतण

बेमेतरा | 27 जुलाई 2020 बेमेतरा जिले मे इस वर्ष खरीफ में धान का छिटका बोनी 101363, कतार बोनी 51754, लेही 2858, रोपा 16705, कुल धान का रकबा 172680 हे. में रोपाई कार्य जारी है। पिछले वर्ष की तुलना में सोयाबीन का रकबा कम है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 21830 में लगा है। दलहन, तिलहन विस्तार योजना अंतर्गत अरहर का मे-सजय़ो पर खेती को ब-सजय़ावा दिया गया है, अबतक 2870 हे. में अरहर की बोनी कि जा चुकी है। इस वर्ष अबतक कुल 205808 हे. में विभिन्न फसलों का क्षेत्राच्छादन हो चुका है। बीज निगम एवं निजी बीज विक्रय केन्द्र के माध्यम से धान, सोयाबीन एवं अरहर बीजों का वितरण किया गया है। खरीफ में कुल 33427 क्विं. बीजों का वितरण कृषकों को किया गया है। सेवा सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक केन्द्रो के माध्यम से खरीफ 2020 हेतु प्राप्त लक्ष्य 6300 मि.टन उर्वरक के विरूद्व अबतक 68069 मि.टन उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है तथा कृषकों को 53672 मि.टन उर्वरकों का विरतण किया गया है। डबल लाॅक, समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रो में अभी 14638 मि.टन उर्वरको का भण्डारण शेष है। खरीफ वर्ष 2020 हेतु अभी उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। मौसम को देखते हुये किसान भाइयों को सलाह दी जा रही है कि धान में तनाछेदक कीट का प्रकोप हो सकता है। सोयाबीन में चक्रभंृगु कीट देखने को मिल सकता है। नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास 250 से 300 मि.लि. प्रति एकड़ छिड़काव कर नियंत्रण करें तथा धान रोपाई के सात दिवस के अंदर यूरिया का टाप ड्रेसिंग करें। कृषक भाई मे-सजय़ो पर अरहर तिल की बोनी अवश्य करें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …