बेमेतरा | 14 जुलाई 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम वर्ष 2019-20 में अधिसूचित फसलों गेंहू सिंचित तथा चना का बीमा बेमेतरा जिले के 42365 कृषकों द्वारा कराया गया था। परंतु फसल अवधि के मध्यम मंे ही असामयिक वर्षा/ओला वृष्टि से कृषकों की उक्त फसले क्षतिग्रस्त हो गई थी। कृषि विभाग द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त फसलों के क्षतिपूर्ति दावा भुगतान हेतु क्रियान्वयक बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड को वस्तुस्थिति की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर बीमा कंपनी ने तहसील-बेमेतरा के 10675 कृषको को राशि 58.796 करोड़ रूपये, तहसील-बेरला के 6910 कृषकों को राशि 36.637 करोड रूपये, तहसील-नवागढ़ के 5753 कृषकों को राशि 30.391 करोड़ रूपये, तहसील-साजा के 9924 कृषकों को राशि 53.882 करोड़ रूपये एवं तहसील-थानखम्हरिया के 6651 कृषकों को राशि 36.195 करोड़ रूपये, इस प्रकार जिले के कुल 39913 कृषकों को राशि 215.901 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति दावा राशि कृषकों के बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||