Breaking News

मुरुम-रेत के अवैध परिहन खनन के मामले में जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रक जब्त

कलेक्टर के निर्देश पर रेत तथा मुरुम के अवैध खनन तथा परिवहनों पर कार्यवाही शुरू 

कवर्धा | 12 जुलाई 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले में मुरुम तथा रेत के अवैध परिवहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है। 

जिला खनिज विभाग तथा कवर्धा एसडीएम  विपुल गुप्ता की टीम द्वारा कवर्धा तहसील के अंतर्गत ग्राम खपरी में अवैध मुरुम उत्खनन में 1 जेसीबी और 1 ट्रेक्टर जब्त करके थाना पिपरिया में सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार दशरंगपुर चेकपोस्ट पर अवैध रेत ले जाते हुए 1 ट्रक को जब्त किया गया है। 

एसडीएम  गुप्ता ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …