Breaking News

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे दाखिला के लिए लाटरी 13 जुलाई को

बेमेतरा | 09 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री छ.ग. द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य के अंतर्गत बेमेतरा जिले में चयनित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 01 से कक्षा 09 तक प्रवेश हेतु अंग्रेजी माध्यम के 556 एवं हिन्दी माध्यम के 320 कुल 876 प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कक्षा 10वी के लिए 24 एवं 11वी के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. ध्रुव ने बताया कि सत्र 2020-21 में इस विद्यालय में कक्षा 01 से 09 तक कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है, इन सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित है।

प्रवेश में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित करने के लिए कक्षा 01 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए 01 किमी., कक्षा 06 से 08 के विद्यार्थियों के लिए 03 किमी. एवं कक्षा 9वी के लिए 05 किमी. की परिधि में निवास करने वाले परिवारो को प्राथमिकता दी गई है। कक्षा पहली में 140, दूसरी में 40, तीसरी में 73, चैथी में 51, पांचवी में 70, 6वी में 65, 7वी में 36, 8वी में 34 एवं 9वी में 47 अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है। 01 किमी. की परिधि में निवास करने वाले कक्षा पहली के 45, तीसरी के 50, चैथी के 36, पाँचवी के 53 बच्चों के प्रवेश हेतु लाॅटरी निकाली जायेगी तथा कक्षा दूसरी में 40 आवेदन होने के कारण लाॅटरी की आवश्यकता नही हैै इसी प्रकार कक्षा 7वीं एवं 8वीं में भी प्रवेश के लिए लाॅटरी की आवश्यता नही है।  इसी प्रकार 3 कि.मी. की परिधि में निवास करने वाले कक्षा 6वीं के 54, तथा कक्षा 9वी के लिए 5 कि.मी. की परिधि में 47 आवेदन प्राप्त हुए है। अतः कक्षा 6वीं में 54 एवं कक्षा 9वीं के 9 बच्चों के प्रवेश हेतु लाॅटरी निकाली जायेगी । प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित है, अतः किसी कक्षा में 40 से कम प्रवेश होने पर प्रतिक्षा सूची के बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा । कक्षा 1 से 5वीं तक प्रवेश हेतु लाॅटरी दिनांक 10 जुलाई 2020 एवं कक्षा 6वीं से 9वीं तकं की लाॅटरी सोमवार 13 जुलाई 2020 को शासकीय शिवलाल राठी उकृष्ट विद्यालय बेमेतरा में दोपहर 12 बजे निकाली जायेगी । विभिन्न कक्षाओं में निर्धारित दूरी के आधार पर एवं लाॅटरी से चयनित विद्यार्थी दिनांक 16.07.2020 तक प्रवेष हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. एस. ध्रुव ने पालकों से अपील की है कि लाॅटरी के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर बच्चों के प्रवेश के लिए जानकारी प्राप्त कर लेे ।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …