कवर्धा |26 जून 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में जिले के प्रमुख नगरीय निकायों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय रिक्त भूमि के आवंटन का प्रथम चरण प्रारंभ किया जा रहा है। भूमि के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इस संबंध में तहसील कार्यालय कवर्धा द्वारा सर्व साधारण को सूचना जारी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका कवर्धा के लिए शासकीय भूमि के आबंटन की प्रकिया के लिए रिक्त शासकीय भूमि का चिन्हाकन किया गया है। कवर्धा नगर पालिका के शासकीय भूमि न्यू सर्किट हाउस के पीछे एसटी बालक छात्रावास के पास, करपात्री स्कूल के सामने, दैनिक भास्कर कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में गेट के मध्य, रानी दुर्गावती चौक के पास, कलेक्ट्रेट कालोनी, हॉस्पिटल कालोनी, गंगानगर तालाब के पास तथा अलग अलग रिक्त कवर्धा-नेवारी-खुटु मार्ग की शासकीय भूमि का आबंटन किया जाना है। एक ही भूमि के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर भूखण्ड, भूमि का खुली नीलामी के माध्यम से आबंटन किया जाएगा। इक्छुक व्यक्ति स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से उपरोक्त रिक्त शासकीय भूमि का आबंटन, भूमिस्वामी हक में प्राप्त करने के लिए नियत तारीख 10 जुलाई दोपहर 3 बजे तक तहसील कार्यालय कवर्धा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत समय के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जाएगा। भूमि का विस्तृत विवरण तथा नजरी नक्शा को जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के नजूल शाखा अथवा संबंधित तहसील कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||