Breaking News

बेमेतरा जिले में अब तक 199.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

बेमेतरा जिले में अब तक 199.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज
बेमेतरा | 23 जून 2020:- प्रदेश मे मानसून के आगमन के साथ ही बेमेतरा जिले में मानसून का आगमन हो गया है। चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 23 जून 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 199.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 255.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 142 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 250 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 186 मि.मी. वर्षा, साजा तहसील में  164 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

पिछले 24 घण्टे के दौरान 23 जून सवेरे 8 बजे तक की स्थिति मे बेमेतरा तहसील मे 135.2 मि.मी. बेरला तहसील मे 82 मि.मी. साजा तहसील मे 40 मि.मी. थानखम्हरिया तहसील मे 56 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील मे 55 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। मानसून आने के पश्चात कृषि प्रधान बेमेतरा जिले में अब खेती किसानी के कार्य में तेजी आने की संभावना है। उपसंचालक कृषि ने बताया की जिले में खाद्-बीज का पर्याप्त भंडारण कर दिया गया है। किसान अपनी सुविधा अनुसार इसका उठाव कर रहे हैं



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …