Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर PM मोदी ने देश को बताया योग का महत्व

आज दिनांक 21-06-2020 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन, एक प्रकार से एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है. जो हमें जोड़े, साथ लाए, वही तो योग है. योग में कई आसन ऐसे हैं जो शरीर को शक्ति देते हैं. योग से हमें वो आत्मविश्वास और मनोबल भी मिलता है, जिससे हम संकटों से जीत सकते हैं. इससे हमें मानसिक शांति मिलती है. सहनशक्ति भी मिलती है.’

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …