Breaking News

जिला जनसंपर्क कार्यालय कलेक्टोरेट भवन बेमेतरा

‘‘गुरू तुझे सलाम अभियान के अंतर्गत अहा क्षण का जिला स्तरीय आयोजन‘‘

बेमेतरा | 17  जून 2020:- छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पढ़ई तुंहर दुआर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 11 जून से 23 जून की अवधि मंे संचालित ‘गुरू तुझे सलाम‘ अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को जिला स्तर पर ‘अहा क्षण‘ का आॅनलाईन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी चार विकासखंड के चयनित 10 शिक्षकों ने अपने जीवन के अमूल्य और आनंदित करने वाले क्षणों तथा अपने सुखद अनुभवों को प्रकट किया। समग्र रूप से शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुभवों में उनके अध्यापन काल में हुए उन घटनाओं की बातें प्रकट हुईं जिन घटनाओं से कई छात्र-छात्राओंके जीवन में इन शिक्षकों के भगीरथ प्रयास से आमूलचूल परिवर्तन हुए। इन सुखद अनुभवों को ही इन्होंने अपना ‘अहा क्षण‘ होना निरूपित किया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कोर ग्रुप द्वारा किया गया जिसमें होस्ट करने वाले जिला के नोडल अधिकारी श्री खिरामन लाल वर्मा, एस.एस.ए. के जिला मिशन समन्वयक  कमोद ठाकुर, कमलनारायण शर्मा, तकनीकी सहायक श्री चंदन देव, नेहिल वर्मा,  मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं तथा अपने अहा क्षण का अनुभव बताने वाले शिक्षकों में श्रीमती ज्योति बनाफर, श्री केजहा राम निषाद, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती स्मिता साहू, आनंद ताम्रकार, डमलेश कुमार, मैडम फरहद खान,  सुनील झा, अनिल कुमार वर्मा, श्रीमती कल्पना वैष्णव सम्मिलित हुए।

‘गुरू तुझे सलाम अभियान के अगले अनुक्रम में 18 जून 2020 दिन गुरूवार को जिला स्तर पर विद्यार्थीगण अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे में बोलेंगे तथा 20 जून 2020 दिन शनिवार को पालकगण ‘पढ़ई तंहर दुआर‘ के संबंध में अपने विचार साझा करेंगे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …