Breaking News

असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने लगाये ब्लड डोनेशन कैम्प कबीरधाम में दानदाताओ ने दिये 32 यूनिट खून

कवर्धा | इन दिनों प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है खून की आवस्यकता वाले बीमार लोगों को तकलीफ हो रही है मानवता को ध्यान मर रखकर असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभियान चलाकर 9 जून 2020 को अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सहयोग से रक्तदान शिविर किये हैं इस क्रम में कबीरधाम जिला ने 32 यूनिट रक्तदान किया गया है ।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा के मार्गदर्शन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष जैन कबीरधाम जिलाध्यक्ष रामकुमार टण्डन के अगुवाई में सहयोगी आशीष अग्रवाल कवर्धा ओमप्रकाश शर्मा बोड़ला, देवेन्द्र पाठक(बेंजो) पंडरिया के सहयोग से जिले में 32 यूनिट रक्तदान शिविर आयोजितकर दानदाताओं के माध्यम से जिला अस्पताल ब्लड बैंक कबीरधाम को किया गया है । असोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स कबीरधाम के आह्वान पर जिले के रक्तदान शिविर में पंडरिया कवर्धा, बोड़ला, पांडातराई, रवेली,के जागरूक लोगों ने कोरोना संक्रमण काल विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता के लिए जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान महादान किये हैं ।इस शिविर के प्रथम डोनेटर पत्रकार वेदनारायन तिवारी कवर्धा वही दुतीय तृतीय मुकेश जैन पंडरिया, सुधीर ठाकुर कवर्धा के अलावा राजेश जैन पंडरिया,विकास शर्मा रवेली,रवि ठाकुर राजनांदगांव,आशीष गुप्ता UP,हरि साहू पंडरिया आदि रहें हैं शिविर में सुमित तिवारी पंडरिया,हेमचन्द्र गुप्ता, सुनील केशरवानी बोड़ला का सहयोग भी सराहनीय रहा है ।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …