कवर्धा | इन दिनों प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है खून की आवस्यकता वाले बीमार लोगों को तकलीफ हो रही है मानवता को ध्यान मर रखकर असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभियान चलाकर 9 जून 2020 को अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सहयोग से रक्तदान शिविर किये हैं इस क्रम में कबीरधाम जिला ने 32 यूनिट रक्तदान किया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा के मार्गदर्शन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष जैन कबीरधाम जिलाध्यक्ष रामकुमार टण्डन के अगुवाई में सहयोगी आशीष अग्रवाल कवर्धा ओमप्रकाश शर्मा बोड़ला, देवेन्द्र पाठक(बेंजो) पंडरिया के सहयोग से जिले में 32 यूनिट रक्तदान शिविर आयोजितकर दानदाताओं के माध्यम से जिला अस्पताल ब्लड बैंक कबीरधाम को किया गया है । असोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स कबीरधाम के आह्वान पर जिले के रक्तदान शिविर में पंडरिया कवर्धा, बोड़ला, पांडातराई, रवेली,के जागरूक लोगों ने कोरोना संक्रमण काल विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता के लिए जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान महादान किये हैं ।इस शिविर के प्रथम डोनेटर पत्रकार वेदनारायन तिवारी कवर्धा वही दुतीय तृतीय मुकेश जैन पंडरिया, सुधीर ठाकुर कवर्धा के अलावा राजेश जैन पंडरिया,विकास शर्मा रवेली,रवि ठाकुर राजनांदगांव,आशीष गुप्ता UP,हरि साहू पंडरिया आदि रहें हैं शिविर में सुमित तिवारी पंडरिया,हेमचन्द्र गुप्ता, सुनील केशरवानी बोड़ला का सहयोग भी सराहनीय रहा है ।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||