Breaking News

चीनी सामान को जल्द मात देगा स्वदेशी उत्पाद, छोटे ट्रेडर्स ने की तैयारी, 10 जून से शुरू होगा अभियान

नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना (Covid-19) संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘आत्म निर्भर भारत’ के निर्माण की बात कहते ही देश में विदेशी सामान की बिक्री पर लगाम लगाने लगी है. कई छोटे व्यापारियों ने स्वेदश निर्मित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तियारी शुरू कर दी है. चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बुधवार यानी 10 जून से एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस मुहिम में बड़े ट्रेडर्स का नजरिया थोड़ा अलग है.

10 जून से शुरू होगा छोटे ट्रेडर्स का अभियान
चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बुधवार यानी 10 जून से एक अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत 7 करोड़ से भी ज्यादा छोटे खुदरा व्यापारी विदेशी उत्पादों का मौजूदा स्टॉक खत्म होने के बाद नया इम्पोर्ट नहीं करेंगे. CAIT ने चीन द्वारा उत्पादित 3000 सामान की लिस्ट तैयार की है जिसमें साबुन, टूस्थपेस्ट, होम एप्लायंस, खिलौने आदि शामिल हैं. कैट की ओर से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक चीनी सामानों के आयात में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए कम कर दिए जाएं.

बड़े उद्योगपतियों का ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर ये है मानना
अब अगर बड़े उद्योगपतियों की बात की जाए तो उनका मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, FMCG कटैगरी के देशी प्रोडक्ट मार्केट में नहीं है और जो हैं उनकी मार्केट वैल्यू कम है. इस सेगमेंट में जो विदेशी प्रोडक्ट हैं उनकी मैन्युफैक्चरिंग का काम देश में ही होता है और उन्हीं की डिमांड भी ज्यादा है. ऐसे में किसी प्रोडक्ट को पूरी तरह बॉयकॉट करना बेहद मुश्किल है. बड़े रिटलर्स डिमांड के हिसाब से आयात के पक्ष में है.

 

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …