Breaking News

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में दो जवानों के बीच झड़प, फायरिंग के दौरान 2 की मौत एक घायल

रायपुर, एएनआइ। छत्तीसगढ़ में दो जवानों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में 2 की जवानों की मौत हो गई वहीं एक जवान घायल हो गया। यह झडप अमदई घाटी कैंप, नारायणपुर में हुई। इस दौरान एक जवान ने अपनी साथी पर एके-47 से ताबड़तोड फायरिंग की। यह फायरिंग सीएएफ 9 बटालियन के एक जवान के तरफ से हुई। फिलहाल यह मामला फायरिंग तक कैसे पहुंचा इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं आई है। कोरोना संकट के समय पर जवानों के बीच हुई यह फायरिंग की घटना काफी दुखद है।

यह छोटेडोंगर थाने का मामला है। फायरिंग करने वाले आरोपी जवान का नाम घनश्याम कुमेटी बताया जा रहा है। फायरिंग में हेड कांस्टेबल रामेश्वर साहू और बिंदश्वेर साहनी (Bindeshwar Sahani) की मौत हो गई है और लछु राम प्रेमी (Lachhuram Premi) घायल  हो गया है। घायल जवान को रायपुर रेफर कर दिया गया है। जहां जवान का इलाज चल रहा है। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घनश्याम कुमेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …