Breaking News

दुर्ग के ”काफी विद मदर्स” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के द्वारा वृद्धाश्रम मे निवासरत बुजुर्ग माताओ से मिलकर उनकी समस्या हाल-चाल जानकार उनसे आशीर्वाद

दुर्ग | आज दिनांक 10.05.2020 को मातृ दिवस के अवसर पर दुर्ग के ”काफी विद मदर्स” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के द्वारा वृद्धाश्रम मे निवासरत बुजुर्ग माताओ से मिलकर उनकी समस्या हाल-चाल जानकार उनसे आशीर्वाद लिया तथा वर्तमान परीदृष्य मे कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए |

इस अभियान के तहत दुर्ग पुलिस  के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के द्वारा दुर्ग जिले मे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर के परिवार मे उनकी माताओ , एम्स मे कार्यरत डाक्टर व चिकित्सा कर्मी की माताए एवं ऐसी बुजुर्ग माताए जिनके बच्चे लॉक डाउन के कारण अभी उनके साथ नहीं है, उनके साथ मिलकर काफी पीकर उनका हाल-चाल जानेंगे | 

इस अभियान के तहत जिले के लगभग 100 से अधिक माताओ से मुलाकात की जाएगी एवं उन्हे सीनियर सिटीजन नंबर दिया जा रहा है जिस पर किसी आपातकालीन स्थिति मे संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है |



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …