Breaking News

कवर्धा के व्यापारियों के साथ माननीय मंत्री एवं विधायक महोदय मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया

कवर्धा | के लगभग सभी प्रमुख ट्रेड के पदाधिकारियों ने इस संवाद में हिस्सा लिया जिसमे व्यापारियों ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए व्यापारियो के लिए संवेदना रखते हुए रियायत देने की बात कही , जिसपर मंत्री महोदय ने संवेदनशील निर्णय लेने की बात कही और व्यापारियो का पूरा ध्यान रखने और उनके लिए उचित निर्णय लेने की बात कही ।

संवाद में चेम्बर के समस्त व्यपारी गण सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए ।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …