Breaking News

कबीरधााम जिले में कोरोना कोविड-19 के मरीज मिलने पर जिले के रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया (वन गांव), तितरी एवं समनापुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित

कवर्धा | 04 मई 2020। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले के समनापुर और रेंगाखार कला क्षेत्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 6 पाॅजेटिव मरीज पाए जाने पर विकासखण्ड बोड़ला के गांव रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया (वन गांव), तितरी एवं समनापुर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने तथा इस पर नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं। कंटेन्मेंट जोन में गतिविधियां में सख्त परिधि नियंत्रण, प्रवेश एवं निर्गमन केन्द्र की स्थापना, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति एवं परिवहन सुविधा प्रतिबंधित, कन्टेंमेंट जोन में बाहर आने एवं जोन से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का विस्तृत जानकारी संधारण करने के लिए कहा गया है। कन्टेंमेंट जोन पर इस कार्यालय से जारी आदेश अनुमति, छूट, लागू नहीं होंगे। इन सभी निर्धारित गतिविधियों पर सर्व संबंधित विभाग निगरानी, कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …