Breaking News

नगर पालिका के स्वच्छता दीदीयों को हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सुरक्षा व सावधानी बरतने दिये निर्देष

कवर्धा | डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कार्य करने वाले 79 स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शहर के सभी एस.एल.आर.एम. सेंटर में अलग-अलग तिथियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर सुरक्षा व सावधनी बरतने निर्देश दिया गया था।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि  शर्मा ने कोविड 19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य में लगे स्वच्छता
दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया था निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर स्वास्थ्य परीक्षण किये
जाने हेतु अनुरोध किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिका के सभी स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण अलग-अलग तिथियों को
किये जाने हेतु आदेश जारी करते हुए दिनांक 29.04.2020 को समनापुर मार्ग स्थित एसएलआरएम सेंटर में 17 स्वच्छता महिला, दिनांक
30.04.2020 को कैलाश नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर में 23 स्वच्छता महिला, दिनांक 01.05.2020 को बिलासपुर मार्ग स्थित
एसएलआरएम सेंटर में 19 स्वच्छता महिला एवं दिनांक 02.05.2020 को जुनवानी मार्ग हाईटेक बस स्टैण्ड स्थित एसएलआरएम सेंटर में 15
स्वच्छता महिला व कंपोस्ट सेंटर की 05 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल टीम द्वारा महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित किया तथा डोर-टू-डोर संग्रहण कार्य सुरक्षा व सावधानी के साथ किये जाने हेतु हितदायत दी। सुरक्षा कीट अनिवार्य रूप से पहने। मेडिकल टीम में चिकित्सा अधिकारी डाॅ.स्वदेश कुमार जायसवाल, डाॅ. अंजूबाला रानी वर्मा, डाॅ.पुरषोत्तम सिंह राजपूत, डाॅ.आदेश बागडे, डाॅ.हिना हारून अहमद, मेडिकल लैब टेक्नोलाॅजिस्ट पंचतिलक मरकाम की टीम ने जांच की। साथ में स्वच्छता दीदी निशा खान, ज्योति जांगडे, गंगा पात्रे, सरोज कंडरा भी उपस्थित रहे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …