कवर्धा |26 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन की इस संकट की घड़ी में कबीरधाम जिला प्रशाासन द्वारा कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहूल पंडरिया विकासखण्ड के पहाड़ी और सुदूर वनांचलों में रहने वाले बैगा परिवारों को 45 क्विंटल चावल और अन्य आवश्यक समाग्री का वितरण कराया गया है। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक पहुंचकर राशन और अन्य आवश्यक समाग्री दिया जा रहा है। कबीरधाम जिले के पंडरिया और बोडला विकाससखण्ड के वनांचलांे में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति निवासरत है। पंडरिया विकासखण्ड के 22 वनांचल ग्राम पंचायत है, जहां बैगा जाति की बाहुलता है
मुख्यमंत्री भूपेश बघले के निर्देश पर जिले में लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराने के लिए राशन बैंक खोला गया है। इसके अलावा जिले के नगरीय निकायों में डोनेशन आॅल व्हील के माध्यम से जरूरमंद लोगों के लिए राशन समाग्री भी समाजसेवी संगठन, नागरिकों और व्यापरिक संगठनों द्वारा प्रदान किया गया है। जिले में राशन बैंक में पर्याप्त मात्रा में चावल और अन्य आवश्यक समाग्री उपलब्ध हो रही है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर राशन बैक से जरूरतमंद लोगों को 45 क्विंटल चावल वितरण कराया गया।
कलेक्टर शरण ने परिवार से अलग रह रहे सभी बैगा परिवारों का सर्व प्राथमिकता में राशन कार्ड बनाने के निर्देश
कलेक्टर अवनीश शरण ने पंडरिया विकासखण्ड के बैगा बाहूल रूखमीदादर और बाहपानी में निवासरत बैगा परिवारों के सदस्यों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण किया। कलेक्टर शरण ने जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा परिवार के सदस्य जो विवाह होने के बाद परिवार से अलग रह रहे है, ऐसे नए हितग्राहियों का सर्वे कर सर्व प्राथमिकता में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सर्वभौम सार्वजनिक वितरण प्राणाली योजना के तहत प्रचलित राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ नवीन भट् ने बताया कि पंडरिया विकासखण्ड के 22 वनांचल ग्राम पंचायत है,जहां इस बैगा जाति की बाहुलता है। उन्होने बताया कि सर्वे कर लिया गया है, 670 बैगा परिवारों का राशन कार्ड बनाने काम चल रहा है। आने वाले माह में उन सभी परिवारों को जो सार्वजनिक वितरण प्राणाली के तहत राशन प्रदाय किय जाएगा।