Breaking News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत, 4.47 करोड़ रूपए राशि जारी

कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक 1738 किसानों को 4.47 करोड़ का भुगतान राशि जारी

लाॅकडाउन में किसानों को राशि मिलने से मिलेगी बड़ी राहत

कवर्धा :-20 अप्रैल 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोवेल कोरोन वायरस के संक्रमण के रोकथाम नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक किसानों का बडी राहत दी है। उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से पंडरिया मे ंसंचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के 1738 गन्ना उत्पादक किसानों को 4.47 करोड़ रूपए की जारी जारी की गई है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक दिलीप  जयसवाल ने बताया कि जिले के पंडरिया में संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के 1738 किसानों को 4.47 करोड़ रूपए का भुगतान राशि आज जारी कर दी गई है। उन्होने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2019-20में 7446 गन्ना उत्पादक किसानों से 206185 मैट्रिक टन गन्ना की खरीदी किया गया था। अब तक इस संस्थान से 24.69 करोड़ रूपए का भुगतान कर लिया गया है। आज इस संस्थान से जुड़े 1738 किसानों को 4.47 करोड़ रूपए का राशि भुगतान जारी किया गया है।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:- 

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …