कोरोना :- वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान जो आम जनता की सुरक्षा में लगातार तैनात होकर 24 घंटे अपनी सेवाये दे रहे है। जिनकी सुरक्षा हेतु एक अहम पहल जिले के डाॅ सुर्यकान्त भारती हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा सैनेटाईजर मषीन एवं सैनेटाइज लिक्विड पुलिस विभाग को प्रदान किया गया जिसे दिनांक 15.04.2020 को पुलिस अधीक्षक के.एल.धु्रव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कवर्धा में सैनेटाईजर कक्ष का निर्माण किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया तथा साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस सैनेटाइज कक्ष से जो भी कर्मचारी/अधिकारी ड्युटी में आते है या ड्युटी से वापस अपने घर जाते समय अपने आपको सैनेटाईज कर अपने आपको, थाना स्टाफ व अपने परिवार को सुरक्षित रख पायेगंे। इससे संक्रमण होने की संभावना नही रहती है। सैनिटाइजर मशीन के लिए पुलिस विभाग की तरफ से डॉक्टर साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डाॅ सुर्यकान्त भारती, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक श्रीमति ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, प्रषिक्षु डीएसपी नेहा पावर निमितेष सिंह और कोतवाल प्रभारी निरीक्षक सुशील मलिक एवं थाना कोतवाली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-