Breaking News

कोरिया का पेशेंट 31, पंजाब का पाठी, तबलीगी जमात, COVID19 फैलाने के लिए दुनिया में हुए बदनाम

नई दिल्ली. केरल (Kerala) के सबसे उत्तरी जिले और दक्षिण कोरिया (South Korea) के देगू शहर (Daegu City) के बीच एक सी बात क्या है? भारत के गुलाबी शहर और अमेरिका (America) के शिकागो में एक जैसा क्या है? साथ ही मलेशिया और पूर्वी फ्रांस (East France) में एक जैसा क्या है?

ये सारी ही जगहें कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेज प्रसार के लिए चर्चित हैं. और इन जगहों पर इसे तेजी से फैलाने वाले ‘सुपर स्प्रेडर’ (Super spreader) रहे हैं.

एक सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) वह व्यक्ति या समुदाय होता है जो वायरस के संक्रमण को कई सारे लोगों में फैला देता है.

यह कॉन्सेप्ट कोविड-19 के मामले में अनोखा नहीं है. सुपर स्प्रेडर के मामले अन्य बीमारियों में भी दर्ज किए गए हैं. ऐसा कई बार 20वीं शताब्दी में भी हुआ है. 1900 के शुरुआती सालों में ही टायफाइड मैरी (मैरी मैलोन) नाम की एक आयरिश बावर्ची ने 51 लोगों को टायफाइड (Typhoid) संक्रमित कर दिया था.

भारत की तरह ही मलेशिया में भी कोरोना के कई संक्रमण के लिए जिम्मेदार रही जमात

भारत में ऐसा ही मामला तबलीगी-जमात का है. मलेशिया (Malaysia) में इसके एक कार्यक्रम में 16 हजार लोग जुटे. इसमें 1500 विदेशी थे. कुआलालंपुर की एक मस्जिद में ये 27 फरवरी से 1 मार्च तक रहे. मलेशिया में 18 मार्च तक सामने आए 673 मामलों में से दो-तिहाई के लिए यही लोग जिम्मेदार रहे.

ऐसा ही वाकया दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन से सामने आया. जिसके चलते भारत में 7 अप्रैल तक संक्रमित पाए गए 4,400 मामलों में से एक-तिहाई के लिए तबलीगी-जमात के सदस्यों को जिम्मेदार पाया गया.

पंजाब, राजस्थान और यूपी में भी कई लोगों को संक्रमित करने वाले मरीज

ऐसे ही पंजाब (Punjab) में एक पाठी के चलते करीब 40 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया. ये 70 साल के बुजुर्ग जर्मनी से लौटे थे लेकिन इन्होंने क्वारंटाइन का पालन नहीं किया था.

जयपुर (Jaipur), राजस्थान के रामगंज मोहल्ले में भी एक 45 साल के व्यक्ति को करीब 100 लोगों को संक्रमित करने का जिम्मेदार पाया गया. यह व्यक्ति हाल ही में ओमान से वापस आया था.

नोएडा (Noida) में सेक्टर 135 में स्थित सीज़फायर नाम की एक फायर सेफ्टी कंपनी के कर्मचारी को नोएडा में 9 अप्रैल तक सामने आए 62 में से 41 संक्रमणों के लिए जिम्मेदार पाया गया. यह व्यक्ति हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था.

 

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …