Breaking News

कोरोना के प्रभावितों की मदद के लिए दानदाता फोन कर भी बता सकते है अपनी जानकारी

कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद ’घर बैठे करें अन्न और अर्थदान’ घर-घर तक पहुंचेगी डोनेशन ऑन व्हील्स

         कवर्धा11 अपैल 2020। कोरोना वायरस की महामारी और कबीरधाम जिले के लॉक डॉऊन होने के कारण जरूरतमंदों को राशन के रुप में राहत पैकेट या राहत पैकेट के बराबर मूल्य की नगद राशि का दान कवर्धा के नागरिक अब घर बैठे कर सकेंगे। कबीरधाम जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शहर के नागरिकों से दान देने की अपील की है। इस संकट की घड़ी में घर बैठे जरूरतंद लोगों की मदद करने के लिए इच्छूक समाजसेवी,स्वयंसेवी संस्था और गणमान्य नागरिक सीधे सीधे जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत अरुण मेश्राम 9425562785, संजय सोनी 9993409847, विनीत दास 9425548019 से संपर्क किया जा सकता है। इसके बाद डोनेशन ऑन व्हील उनके घर पहुंच कर उनसे दान ले लेगी। इसके लिए नागरिकों को फोन से नाम, पता और मोबाईल नंबर की जानकरी देनी होगी। इसके बाद जिला प्रशासन व्दारा संचालित वाहन डोनेशन ऑन व्हील घर तक पहुंच कर राहत पैकेट अथवा राशि इक्ट्ठा करेगी।

         जिला पंचायत के सीईओ विजय दयाराम के ने बताया कि राहत पैकेट में 5 किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम आटा, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी और नहाने एवं कपड़ा धोने का एक नग साबुन शामिल किया गया है। यदि नागरिक राहत पैकेट मूल्य के बराबर की नगद राशि देना चाहें तो वह इसके लिए नगद राशि के रुप में रुपए भी दे सकते हैं। डोनेशन ऑन व्हील की टीम द्वारा इसके लिए पावती भी दिए जाएंगे।

……………………………………………………………………………………………………………………………………

………………………………………………………………………………………………………………..

-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …