0 देशभर से जुटेंगे शोधकर्ता कृषि विद्यार्थी
कवर्धा 4 नवबंर – पेड़ पौधों में लगने वाले फंगस में से कौन सा फंगस पेड़ पौधों के लिये लाभकारी है और कौन सा फंगस नुकसान दायक है इस पर डीएनए जांच संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला मउ उत्तरप्रदेश में 4 से 13 नवंबर तक की जा रही है।
जिसके लिये आईसीआर नई दिल्ली के द्वारा पूरे देश भर से 25 शोधकर्ता विद्यार्थियों का चयन किया गया है । जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र पूर्वा दुबे का चयन हुआ है । पूर्वा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में पीएचडी की विद्यार्थी है ।
पूर्वा नें अपने चयन का श्रेय इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ सोयाबीन ’इंदौर’ के वैज्ञानिक डॉ महावीर, पी.शर्मा और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ’रायपुर’ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ श्याम बिहारी गुप्ता और डॉ तापस चैधरी को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
पूर्वा को उसके उपलब्धि के लिये सुरेंद्र चंद्रवंशी, विकास जैन , डी. के.श्रीवास्तव, ज्ञानेश वर्मा , प्रशांत राय, सरिता झा , विष्णु चंद्राकर, बालेश्वरी साहू आदि नें बधाई दी है ।
पूर्वा इन दिनों सोयाबीन पर रिसर्च के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोयाबिन रिसर्च, इंदौर में है । पूर्वा के पिता विद्याभूषण दुबे स्वास्थ कर्मचारी और माँ श्रीमती सुषमा दुबे परिवार परामर्श रायपुर में कांउसलर है।