0 शासन ने दी 75 हजार की प्रोत्साहन राशि
कवर्धा – कहते है सपने सच्चे नही होते और संकल्प कभी अधूरे नही होते ,इस कथन को चरितार्थ किया है जिले में खेलो की नर्सरी के रूप में नामचीन सिंगपुर की गरीब परिवार की बेटी कु वर्षा ने ।2016-17में 62 वी राष्ट्रीय शालेय खेल हरदा मध्यप्रदेश एवम2018-19 राष्ट्रीय शालेय खेल हाटपिपल्या मध्य प्रदेश में खेल चुकी कु वर्षा का चयन 9 से 20 जनवरी2019 तक आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स पुणे महाराष्ट्र के लिए हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए देश के अन्य राज्यो के सशक्त टीमो को पराजित करते हुए बालिका वर्ग कबड्डी में रजत पदक छत्तीसगढ़ ने प्राप्त किया था ।ये छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि रही ।
भारत सरकार की एक महती योजना जिसमे खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 का इस बार आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था ,। विदित हो की इस टीम में कबीरधाम जिले से कु वर्षा एक मात्र प्रतिभागी रही ।
राज्य खेल अलंकरण समारोह रायपुर छत्तीसगढ़ में में कु वर्षा सहित राज्य के खेल प्रतिभाओ का सम्मान प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भुपेश बघेल के हाथों सम्माननित किया गया ।जिसमे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक प्राप्त करने वाले को 75 -75 हजार की प्रोत्साहन राशि शासन की ओर से दी जाएगी ।
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला कुकदूर में अध्ययन कर रही कु वर्षा इसके पूर्व अपने परंपरागत खेल कबड्डी में राष्ट्रीय शालेय खेल में रजत पदक प्रप्त करने पर खेल अलंकरण समारोह में 15000 की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर चुकी है । कु वर्षा के स्थानीय कोच राजर्षि पांडेय एवम अजीज खान ने प्रतिभागी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।कब्बड्डी खेल के राज्य के जानी मानी हस्ती व कोच हेमंत यादव ,प्रदीप यादव ने भी बच्ची को शाबासी दी है ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगपुर के संस्था प्रमुख राजर्षि पांडेय ,हायर सेकेंडरी स्कूल कुकदूर के प्राचार्य बंजारे ,एवम स्टाफ ,प्रबंधन समिति ,जनप्रतिनिधियों सहित BEO दयाल सिंग ,DEO,DSO हाफिज कुरैशी ,युगल कुलमित्र ,राकेश नाथ ,जी डी मानिकपुरी ,अश्वनी चंद्राकर ,दिनेश वर्गीश ,रमेश चंद्राकर ,आदित्य द्विवेदी ,,आदित्य श्रीवास्तव ,प्रमोद शुक्ल आदि ने बधाई प्रेषित की है ।