Breaking News

रोजगार सहायक को पद से हटाया गया

0 मृत व्यक्ति के नाम पर उपस्थिति दर्ज कर दिया था

कवर्धा, 27 अगस्त – जिला पंचायत के सीईओ  कुंदन कुमार द्वारा ग्राम पंचायत सूखाताल के रोजगार सहायक  अगरदास नवरंग को तत्काल पद से पृथक करने का आदेश जारी किया गया है। रोजगार सहायक श्री नवरंग के विरूद्ध महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रोजगार मूलक कार्यो में मृत व्यक्ति का नाम उपस्थिति में दर्ज करने तथा उन्हें काटकर अनुपस्थित करने साथ ही दो अन्य व्यक्तियों का एक सप्ताह में दो बार एनएमआर भरने की शिकायत थी, जाॅच में पुष्टि होने के बाद उन्हें तत्काल पद से पृथक करने का आदेश जारी जारी कर दिया है

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …