Breaking News

गुरूकुल पब्लिक स्कूल में लहराया तिरंगा

कवर्धा 16 अगस्त – नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में 73वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संचालन समिति के पदाधिकारीगण, शाला के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएॅ तथा अधिकांश संख्या में पालकगण उपस्थित थे। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश चंद बोथरा संस्था के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया उस समय पूरा विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान, की ध्वनि से ध्वनित हो उठा। समस्त सम्माननीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। शाला के छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शाला के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक व नयनाभिराम प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। संस्था के अध्यक्ष श्री महावीर जैन, निदेशक संतोष कोचर व शाला के प्राचार्य वी.के.श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन भाषण में शाला की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वच्छ भारत बनाने में सक्रिय भूमिका व देश के प्रगति में सहयोग करने संबंधी प्रेरणादायक बातों से अवगत कराया। एकेडमिक प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव अतुल देशलहरा व समस्त पदाधिकारियों ने पूरे विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …