0 पर्यावरण दिवस पर जागरूकता सम्मेलन का आयोजन
कवर्धा 6 मई – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को जिला अस्पताल के सामने स्थानीय वन काष्ठागार के सभाकक्ष में नगर में वृक्षारोपण हेतु जनअभियान चलाने वाली संस्था हरीतिमा, कवर्धा द्वारा एक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सुबह 10ः30 बजे से रखा गया है। इस सम्मेलन में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार ,आदि समूहों को नगरीय क्षेत्रों में हरियाली विकसित एवं संरक्षित करने के लिए उपायों एवम सुझावों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। हरीतिमा के कुछ विशिष्ट सहयोगियों का सम्मान भी इस मंच से प्रस्तावित है उक्त जानकारी देते हुए हरीतिमा के सदस्य संचालक संत थवाईत ने बताया कि सतत हर वर्ष तापमान में वृद्धि को रोकने सरकारी प्रयास ही काफी नही है कटते जंगलों के कारण जल संकट अलग से पैदा हुई है कबीरधाम जिले में ही सघन वनों की कमी ,गन्ने की खेती का रकबा बढ़ना ,भूजल का निरंतर दोहन आदि के कारण जिले की भावी आबादी गहरे संकट का सामना करने मजबूर होगी इसलिए अभी से समस्या को खत्म करने पूरी योजना बनाकर सामूहिक प्रयास ही एकमात्र उपाय है। उक्त प्रयास कैसे बढ़े ,जन जन का अभियान कैसे बने इन सब विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी विशेषज्ञ भी अपनी तकनीकी बातों को रखेंगे। श्री थवाईत ने नगर वासियों से उक्त आयोजन में भाग लेने की अपील किया है।