Breaking News

इस सरपंच पति ने किया दुश्कर्म पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

कवर्धा 22 मई – जिले के एक सरपंच पति को दुष्कर्म के मामले मे मे पुलिस ने पकड़ा है। जिले मे दुष्कर्म के मामले मे बढ़ोतरी हुई है अब जनप्रतिनीधि के पति भी इस तरह की हरकत कर रहे है। ग्राम पंचायत रौचन के सरपंच पति दुष्कर्म के मामले गिरफ्तार, पीडित महिला ने अपने साथ घटित घटना के संबंध मे राजानवागांव थाना मे शिकायत की थी, जबरदस्ती करने वाले आरोपी का नाम मंजू धुर्वे,उम्र 40 वर्ष,राजानवागांव थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रौचन का मामला। राजानवागांव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मंजू धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ग्राम रौचन की है जिसके षिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया गया है जाॅच जारी है।

About newscg9

newscg9

Check Also

रायपुर : राज्य में रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास जारी

किसानों से जरूरत अनुसार सहकारी समितियों से उर्रवकों का उठाव करने की अपील राज्य में …